अतीक अहमद के भाई अशरफ के चक्कर में बरेली जेल अधीक्षक पर गिरी गाज! जानें पूरा मामला
Atiq Ahmad News: बरेली जेल, जहां अतीक का भाई अशरफ बंद है.
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmad News: बरेली जेल, जहां अतीक का भाई अशरफ बंद है.
Atiq Ahmad News: बरेली जेल, जहां अतीक का भाई अशरफ बंद है. जहां से कई खुलासे हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर. जहां अशरफ के मिलती थी तमाम एशो आराम की चीजें. जिस जेल के लिए कहा कि उमेश पाल की हत्या की साजिश यहीं रची गई. कहा गया कि शूटर इसी जेल में अतीक के भाई अशरफ से मिले थे. उस जेल के बड़के अधिकारी लपेट दिए गए हैं. जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला पर गाज गिर गई है. बताया जा रहा है कि प्रभारी डीआईजी जेल आरएन पांडे की रिपोर्ट के बाद शासन ने बरेली जेल अधीक्षक राजेश शुक्ला को निलंबित कर दिया है. राजीव शुक्ला पर जेल में बंद अशरफ को वीआईपी सुविधा मुहैया कराने का आरोप है.
ADVERTISEMENT
Big action in Ashraf Ahmad’s Bareilly Jail. Jail Police Superintendent Suspended.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT