Asad Encounter : योगी ने दहाड़ कर कही थी ये बात, अब रो रहा अतीक…
Asad Encounter : योगी ने दहाड़ कर कही थी ये बात, अब रो रहा अतीक…
ADVERTISEMENT
Asad Encounter : योगी ने दहाड़ कर कही थी ये बात, अब रो रहा अतीक…
जब प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की सरेआम बम और गोलियों से मार कर हत्या कर दी गई. जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ की सरकार में सरेआम हत्या हुई, उसके बाद बवाल मच गया. योगी आदित्यनाथ को जब अखिलेश यादव ने घेरा, तो अतीक ने भरे सदन में कहा, इस माफिया परिवार को मिट्टी में मिला दूंगा. अब जब यूपी पुलिस STF ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर हुआ, तो बीजेपी के सारे नेता एक तरफ मिट्टी मिला देंगे नारा लगाना शुरू कर दिया. गौरव भाटिया ने लिखा- इस सदन में कह रहा हूं इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे-योगी आदित्यानाथ, कह दिया, तो कह दिया. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लिखा- दूसरों के परिवार उजाड़ने वाले को आज अपने परिवार की चिंता सता रही है. योगी सरकार में किसी प्रकार माफियावाद नहीं चलेगा, कानून का राज है, कानून का राज होगा. मिट्टी में मिला दिया. STF टीम को बधाई.
ADVERTISEMENT
Asad Encounter
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT