Atiq Ahmad News Update: पुलिस की गाड़ी में बैठते ही बोला अतीक अहमद- ‘मार देंगे मुझे’!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmad News Update: आखिर यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकालकर प्रयागराज लाने में सफल हो गई है

social share
google news

Atiq Ahmad News Update: आखिर यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से निकालकर प्रयागराज लाने में सफल हो गई है.तमाम कागजी कार्रवाई और अतीक अहमद के वकीलों की कोशिश को दरकिनार करते हुए 26 मार्च की शाम 5.30 बजे करीबी अतीक अहमद को साबरमती जेल से निकालकर यूपी पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया. लेकिन जिस वक्त अतीक अहमद को जेल से ब्रज वाहन में बिठाया जा रहा था, तब उसने एक बड़ा बयान दिया. अपने पुराने लुक यानी काली सदरी और सफेद साफे में निकला अतीक अहमद गाड़ी में बैठने से पहले कह गया – कि ये लोग कोर्ट के कंधे पर रख कर मुझे मराना चाहता हैं.

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmad News Update

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT