Atiq Ahmad News: अतीक अहमद के ऑफिस से क्या निकाल लाई यूपी पुलिस?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmad News: अतीक अहमद के ऑफिस से क्या निकाल लाई यूपी पुलिस?

social share
google news

Atiq Ahmad News: मशीन से नोट गिने जा रहे हैं. पुलिस दर्जनों में पिस्टल और कट्टे निकाल रही है. ये सब कहीं और नहीं बल्कि बाहुबली अतीक अहमद के दफ्तर से बाहर निकल रहा है. उमेशा पाल हत्याकांड के बाद पुलिसिया कार्रवाई अब अतीक अहमद के ऑफिस जा पहुंची. अचनाक से पुलिस अतीक अहमद के ऑफिस पहुंच गई, और जांच करने शुरु की, तो पुलिस भी हिल गई. इतना पैसा निकला कि पुलिस थूक लगाकार नहीं गिन पाई, उसके बाद मशीन बुलाई और गिनती के बाद करीब एक करोड़ रुपए सामने आ गए. यही नहीं, पुलिस के हाथ 9 से अधिक देसी और विदेशी पिस्टल मिली. बताया रहा है कि ये वही ऑफिस है, जहां से अतीक अहमद सारे कारनामों को वरादतों की प्लानिंग करता था. देखिए मौके से यूपी तक की खास रिपोर्ट… 

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmad office Raid 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT