Asaduddin Owaisi On Seema Haider:प्यार के लिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर ओवैसी ये क्या बोल गए..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Asaduddin Owaisi On Seema Haider:प्यार के लिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर ओवैसी ये क्या बोल गए..

social share
google news

ADVERTISEMENT

सीमा हैदर सोशल मीडिया सनसनी बनीं हुईं हैं..तो उन पर तमाम सियासी बयान भी आ रहे हैं..तो ओवैसी का भी आ गया बड़ा बयान..ओवैसी ने सीमा और सचिन की मोहब्बत पर चुटकी ली तो साथ में शाह और बीजेपी को भी लपेट दिया..ओवैसी ने पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के मामले को रिवर्स लव जिहाद बता दिया..तो एक तरफ ओवैसी अमित शाह पर सुरक्षा के लिए हमला करते हैं कि कैसे पाकिस्तान से बॉर्डर क्रॉस करके सीमा भारत आ गई..वहीं दूसरी तरफ आईएसआई,पाक जासूस जैसे तमाम जो चर्चाएं हैं उस पर चुटकी भी लेते हैं..और 4 बच्चों की मां के यूं मोहब्बत में फंसने और बाकी सारी एलिमेंट और मसाले पर फिल्म बनाने की बात भी कहते हैं..जब इस बहाने यूसीसी पर भी मोदी सरकार को घेर देते हैं..कि सीमा बिना शौहर को तलाक दिए शादि कर ली है तो किस कानून के तहत सीमा की शादी हुई है?

Asaduddin Owaisi On Seema Haider

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT