Asad encounter Update:असद के एनकाउंटर के बाद पूरी रात में अतीक ये करता रहा..#atiqahmad

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Asad encounter Update:असद के एनकाउंटर के बाद पूरी रात में अतीक ये करता रहा..#atiqahmad

social share
google news

वो बाहुबली जो खुद को कहता था शेर..और असद को शेर का बच्चा उसके मारे जाने के बाद उस शेर का ये हाल हो जाएगा किसी ने भी सोचा नहीं था..कल की रात मानो अतीक के लिए पहाड़ सी रात थी..जिसे अतीक ने आंखों ही आंखों में काट डाली..वो मानो भयंकर सदमें में है..बताया जा रहा है कि अतीक बेटे असद के एनकाउंटर के गम में अतीक एक झपकी तक ना ले सका..वो पूरी रात जागता रहा..कभी बेचैन तो तभी गुमसुम रहा..दरअलस कल पुलिस रिमांड पर जाने के बाद अतीक और अशरफ को धूमनगंज थाने में रखा गया..पूरी रात रात अतीक यहां सो ना सका..वहीं बताया जा रहा है कि एक ओर वो बेटे के गम से परेशान था..तो दूसरी ओर मच्छरों ने भी वहां मानो उसका और अशरफ का जीना मुहाल कर दिया..बताया जा रहा है कि अतीक ने मच्छरों ने परेशान होकर पुलिस से मॉर्टिन मांगी

ADVERTISEMENT

Atiq’s night at dhoomanganj police station after asad’s encounter

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT