Yogi Vs Akhilesh:यूपी पुलिस को लेकर जब योगी-अखिलेश भिड़ गए!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Yogi Vs Akhilesh:यूपी पुलिस को लेकर जब योगी-अखिलेश भिड़ गए!

social share
google news

यूपी में का बा, बाबा कहते बढ़िया टिप टॉप पुलिस बा..अखिलेश कहते लॉ एंड ऑर्डर कंडम बा,,यूपी पुलिस और सूबे में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अब मानो नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ आमने-सामने आ गए हैं..और अब यूपी पुलिस सबसे कंडम या सबसे बेहतर इसकी मानो जंग सी छिड़ गई है..दरअसल कल सपा की ओर से एक प्रेस रीलीज जारी करते हुए यूपी की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया गया…यूपी पुलिस की जमकर लानतमलानत की गई..तो कुछ ही देर में इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ का जवाब भी आ गया..वो एक कार्यक्रम में यूपी पुलिस की तारीफें करते अघाते नजर नहीं आते हैं..तो सीएम योगी दावा करते हैं कि यूपी पुलिस का डंका तो दूसरे राज्यों में भी बज रहा है..दावा तो यहां तक किया जाता है कि परदेस में भी माने फॉरेंन कंट्रीस में भी यूपी के लॉ एंड के मॉडल को फॉलो किया जा रहा है..इसके लिए सीएम योगी पुलिस को दी जा रही बेहतर ट्रेनिंग और तकनीक का बखान करते हैं..वहीं अब जरा सपा और अखिलेश यादव का दावा भी देख लीजिए..कि कैसे एक प्रेस रिलीज के जरिए यूपी सरकार के ऐसे दावों की बखिया उधेड़ी जाती है..अखिलेश यादव इसमें कहते हैं कि ‘जब रोम जल रहा था, सम्राट नीरो बांसुरी बजा रहा था‘.. यही हाल उत्तर प्रदेश में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का है। केन्द्र हो या राज्य डबल इंजन की नजर में तो यह छुपा नहीं होगा कि यूपी में अपराधियों को सत्ता से कैसी खुली छूट मिली हुई है? इसमें बीजेपी नेताओं के बेहतर पुलिसिंग दावे को झूठा बताया जाता है

akhilesh yadav vs yogi on law and order and police

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT