Viral : सोशल मीडिया पर ‘सीएम का फोटो खिंचवाने’ का वीडियो वायरल, फोटो के चक्कर में हटाए गए वनमंत्री?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral : सोशल मीडिया पर ‘सीएम का फोटो खिंचवाने’ का वीडियो वायरल, फोटो के चक्कर में हटाए गए वनमंत्री?

social share
google news

सोशल मीडिया पर सीएम योगी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है..जिसमें देखा जा सकता है की वनमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना को योगी के सामने से फोटो क्लिक करवाने के लिए हटाया जा रहा है.. इस वीडियो खुद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा है.. इस ट्वीट में अखिलेश ने वीडियो भी साझा किया है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वनमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना भी दिखाई दे रहे हैं.. अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी का कैमरा प्रेम करार देते हुए कहा कि देखो ‘दिल्ली-से-लखनऊ’ तक फैला, ये कैसा ‘भाजपाई कैमरा संस्कार’है! जिस मंत्री के मंत्रालय का कार्यक्रम है, वही निकाला जा रहा फ़्रेम से बाहर है.. 

आपको बता दें कि ये वीडियो कल यानी 10 अप्रैल को लखनऊ का है.. जहां नेशनल क्लाइमेट कान्क्लेव-2023 का आयोजन किया गया था.. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी शामिल हुए थे.. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वनमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना को योगी के सामने से फोटो क्लिक करवाने के लिए हटाया जा रहा है.. और वनमंत्री को हटाने वाले कोई और नहीं बल्कि प्रमुख सचिव संजय प्रसाद हैं.. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की जलवायु परिवर्तन की कार्ययोजना का विमोचन किया गया..उद्घाटन सत्र में वन राज्य मंत्री (अरुण सक्सेना) ने अतिथियों का स्वागत किया.. इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कलाइमेट चेंज पर बात की.. और किसानों के हो रहे नुकसान पर बताया.. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

A video of CM Yogi is becoming increasingly viral on social media..In which it can be seen that Forest Minister Dr. Arun Kumar Saxena is being removed from front of Yogi to get his photo clicked..In this video Samajwadi Party chief himself Akhilesh Yadav has taunted the BJP by tweeting.. In this tweet, Akhilesh has also shared the video, in which Forest Minister Dr. Arun Kumar Saxena is also seen along with CM Yogi Adityanath..

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT