लेटेस्ट न्यूज़

Viral : सोशल मीडिया पर ‘सीएम का फोटो खिंचवाने’ का वीडियो वायरल, फोटो के चक्कर में हटाए गए वनमंत्री?

यूपी तक

Viral : सोशल मीडिया पर ‘सीएम का फोटो खिंचवाने’ का वीडियो वायरल, फोटो के चक्कर में हटाए गए वनमंत्री?

ADVERTISEMENT

social share

सोशल मीडिया पर सीएम योगी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है..जिसमें देखा जा सकता है की वनमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना को योगी के सामने से फोटो क्लिक करवाने के लिए हटाया जा रहा है.. इस वीडियो खुद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा है.. इस ट्वीट में अखिलेश ने वीडियो भी साझा किया है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वनमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना भी दिखाई दे रहे हैं.. अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी का कैमरा प्रेम करार देते हुए कहा कि देखो ‘दिल्ली-से-लखनऊ’ तक फैला, ये कैसा ‘भाजपाई कैमरा संस्कार’है! जिस मंत्री के मंत्रालय का कार्यक्रम है, वही निकाला जा रहा फ़्रेम से बाहर है..