Santkabirnagar News : चुनाव जीतते ही भाजपा प्रत्याशी ने किया उतपात, सपा प्रत्याशी को कूट दिया?
Santkabirnagar News : चुनाव जीतते ही भाजपा प्रत्याशी ने किया उतपात, सपा प्रत्याशी को कूट दिया?
ADVERTISEMENT
जमीन पर फैले ईंट पत्थर. और टूटी पड़ी गाड़ियां. संतकबीरनगर में चुनावी नतीजों के बाद का हाल देख लीजिए. यहां समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रहे जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने बीजेपी से जीते सभासद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि चुनावी रंजिश में उनपर और परिवार पर जानलेवा हमला किया गया.
संत कबीर नगर के मेहदावल मंझरिया तिवारी गांव का है. यहां वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के संदीप तिवारी ने जीत दर्ज की. अब सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि जीतने के बाद सभासद ने एक जुलूस निकाला. और उनके घर पर आकर हमला बोला.
After winning the election, the BJP candidate created ruckus, beat up the SP candidate?