कृष्णानंद की हत्या के बाद मुख्तार ने अभय सिंह को फोन पर कहा था जय श्रीराम, वायरल ऑडियो सुनिए
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
Mukhtar Ansari Death News: पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. अंसारी की मृत्यु के साथ ही अपराध के एक युग और राजनीति के साथ उसके गठजोड़ के एक अध्याय का अंत हो गया. इस बीच मुख्तार अंसारी का अभय सिंह से बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. दोनों के बीच यह बातचीत तब हुई थी जब कृष्णानंद राय की हत्या की जा रही है.
इसी बातचीत में मुख्तार अंसारी ने अभय सिंह से बात करते-करते कहा कि मुन्ना बजरंगी और कृष्णानंद राय के बीच गोली चल रही है. कुछ देर बाद मुख्तार अंसारी ने कहा कि 'चोटी काट ली, जय श्रीराम...मुट्ठी में है.' वायरल ऑडियो सुनने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.