हत्याओं के मामले में टॉप पर है उत्तर प्रदेश, जानिए क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में साल 2020 में कुल 29,193 हत्याएं दर्ज की…

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में साल 2020 में कुल 29,193 हत्याएं दर्ज की गईं. इनमें सबसे ज्यादा हत्या के मामले उत्तर प्रदेश में रहे. आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में उत्तर प्रदेश में कुल 3,779 हत्याएं हुई थीं. आपको बता दें कि 2019 में कुल 28,915 हत्याओं की तुलना में 2020 में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

उत्तर प्रदेश के बाद किन राज्यों का नंबर आता है?

  • बिहार (3,150)

  • महाराष्ट्र (2,163)

  • मध्य प्रदेश (2,101)

  • पश्चिम बंगाल (1,948)

केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत कार्य करने वाले NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में 1,05,036 के मुकाबले 2020 में अपहरण के कुल 84,805 मामले दर्ज किए गए थे.

हालांकि, अपहरण के मामलों में 2019 की तुलना में 2020 में 19% से अधिक की कमी आई है.

NCRB के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में सबसे ज्यादा रेप केस के मामले में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर रहा. उत्तर प्रदेश में पिछले साल रेप के 2,769 केस दर्ज हुए. इस मामले में यूपी से ऊपर राजस्थान है, जहां 2020 में रेप के 5,310 केस दर्ज हुए.

सबसे ज्यादा रेप केस में राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर UP, क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − one =