अपना यूपी राजनीति

UP चुनाव 2022: मायावती के दलित वोट बैंक पर समाजवादी पार्टी की नजर, जानें अखिलेश का प्लान

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज जैसे-जैसे बदल रहा है वैसे-वैसे 2022 के विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश भी बढ़ती जा रही है. समाजवादी पार्टी (एसपी) ने सूबे में करीब 22 फीसदी दलित वोटों के लिए खास रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव इस बार मायावती और बीएसपी से गठबंधन जैसे तरीकों का सहारा लेने के बजाय इस वोट बैंक के लिए ‘आत्मनिर्भर’ बनने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. इसी के तहत बीएसपी के दलित नेताओं को अपने खेमे में लाने के बाद अब अखिलेश यादव ने मायावती के हार्डकोर जाटव/चमार वोट में सेंधमारी के लिए खास प्लान बनाया है.

मिशन-2022 पर निकले एसपी प्रमुख अखिलेश यादव अपने सियासी जनाधार को वापस लाने के साथ-साथ दूसरी पार्टियों के दलगत आधार को भी दरकाने में जुटे हैं. इसकी एक झलक अखिलेश यादव के हाइटेक रथ में भी दिखती है. 12 अक्टूबर से शुरू हुई अखिलेश की रथयात्रा में जो हाइटेक रथ चल रहा है उसपर मुलायम और लोहिया के साथ-साथ बाबा साहब अंबेडकर की भी तस्वीर लगी है. यह दलित समाज को सीधा और स्पष्ट संदेश है. इसके अलावा एसपी प्रदेशभर में गांव-गांव दलित संवाद भी कर रही है.

ओबीसी समुदाय के बाद दलित वोट बैंक सबसे अहम

यूपी में ओबीसी समुदाय के बाद दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदारी करीब 22 फीसदी वाले दलित समुदाय की है, जो चुनाव में किसी भी दल का खेल बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखता है. यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 85 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं, तो 2 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए रिजर्व हैं. एसपी इन दलित आरक्षित सीटों पर जीत के लिए बीएसपी के वोट बैंक को अपनी तरफ करने की कोशिश कर रही है.

सूत्रों की मानें, तो 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने 85 दलित आरक्षित सीटों में से करीब 45 सीटों पर जाटव और चमार जाति से कैंडिडेट उतारने की तैयारी की है. जाटव के बाद दूसरे नंबर पासी समुदाय को अहमियत देने की योजना बनाई गई है, जिन्हें करीब डेढ़ दर्जन सीटों पर प्रत्याशी बनाया जा सकता है. साथ ही बाकी बची सीटों पर गैर-जाटव दलित जातियों से आने वाले नेताओं को टिकट देने की रणनीति बनाई गई है.

इससे पहले तक एसपी सुरक्षित सीटों पर गैर-जाटव दलित जातियों को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिया करती थी, लेकिन इस बार रणनीति बदली है. अखिलेश यादव की नजर मायावती को हार्डकोर जाटव वोटों पर है. इसी के तहत उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. अखिलेश ‘नई सपा, नई हवा’ के नारे से यह बताने का काम कर रहे हैं कि यह मुलायम सिंह यादव के दौर वाली सपा नहीं बल्कि नई सपा है, जिसमें जाटवों भी खास तवज्जो दी जाएगी.

बीएसपी के कई नेता अब एसपी के संग

2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से करीब 3 दर्जन बड़े बीएसपी नेता मायावती का साथ छोड़कर अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हुए हैं. बीएसपी के दिग्गज दलित नेताओं में इंद्रजीत सरोज, कमलकांत गौतम, आरके चौधरी, भूरेलाल, त्रिभुवन दत्त, राम सागर अकेला, डा. बलीराम, वीर सिंह, योगेश वर्मा और मिठाई लाल जैसे नाम शामिल हैं, जो अब एसपी का दामन थाम चुके हैं. ये बीएसपी के वे नेता हैं, जिन्होंने अपना सियासी सफर कांशीराम के साथ शुरू किया था और अपने क्षेत्र में ताकत रखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 4 =

अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे