तुलसीदास जन्मस्थली विवाद: इतिहासकार ने राजापुर और सोरों को नहीं सूकर खेत को बताया प्रमाणिक
सीएम योगी के एक बयान के ट्वीट होने के बाद गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली को लेकर विवाद शुरू हो गया है. कुछ का दावा है…
ADVERTISEMENT

सीएम योगी के एक बयान के ट्वीट होने के बाद गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली को लेकर विवाद शुरू हो गया है. कुछ का दावा है कि उनकी जन्मस्थली राजापुर तो कुछ लोग सोरों बता रहे हैं. इन सबमें राजापुर उनका जन्म स्थान होने का दावा सबसे पुराना है. इसी बीच ‘तुलसीदास जन्मभूमि’ किताब के लेखक प्रोफेसर सूर्य प्रसाद दीक्षित का कहना है कि गोंडा में स्थित सूकर खेत तुलसीदास जी का जन्म स्थान है.









