ऑफिस के अंदर नईम आया और…फतेहपुर की तहसील में महिला लेखपाल के साथ जो हुआ, चौंक जाएंगे
UP News: ये पूरा मामला यूपी के फतेहपुर जिले के खागा तहसील से सामने आया है. यहां तैनात महिला लेखपाल के ऑफिस में उसके साथ जो हुआ, उसने हर किसी को चौंका दिया.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला लेखपाल के साथ ही ऑफिस से अंदर छेड़खानी की गई. आरोप है कि नईम नाम के शख्स ने महिला लेखपाल के साथ छेड़खानी की है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसको लेकर महिला लेखपाल गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर ही बैठ गई है. बता दें कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिलेभर के लेखपालों ने कार्य बहिष्कार की धमकी भी दी है.
ऑफिस से अंदर बाहरी शख्स ने की छेड़छाड़
ये पूरा मामला यूपी के फतेहपुर जिले के खागा तहसील से सामने आया है. यहां तैनात महिला लेखपाल के साथ ऑफिस के अंदर बाहरी शख्स द्वारा छेड़खानी की घटना सामने में आई है. घटना के विरोध में पीड़िता लेखपाल अपने अन्य लेखपाल साथियों के साथ धरने पर बैठ गई.
पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. अब इस मामले को लेकर जिले के सारे लेखपाल एक हो गए हैं. लेखपालों ने कार्य बहिष्कार तक की चेतावनी दे दी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी नईम के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें...
महिला लेखपाल ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता लेखपाल ने बताया, वह ऑफिस में काम कर रही थी. तभी एक व्यक्ति ऑफिस के अंदर आया. वह उसके पीछे खड़ा हो गया और उसके साथ बदतमीजी और अभद्रता करने की कोशिश करने लगा. पीड़िता का साफ कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. पीड़िता का कहना है कि आज जो उसके साथ हुआ, वह कल किसी और महिला कर्मचारी के साथ हो सकता है. ऐसे में सख्त कार्रवाई की जाए. महिला लेखपाल का कहना है कि अगर महिला तहसील में सुरक्षित नहीं है तो फिर कहां सुरक्षित है?
एसडीएम का रिएक्शन
अभिनीत कुमार (एसडीएम खागा) ने बताया, महिला लेखपाल द्वारा शिकायत की गई है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.