मुजफ्फरनगर में मिल सकती है मन की शांति! अगर आपने शुक्रताल जैसे पवित्र तीर्थस्थल को नहीं देखा तो फिर क्या देखा
Muzaffarnagar Shukratal Tourism News: मुजफ्फरनगर स्थित शुक्रताल एक ऐसा पवित्र तीर्थस्थल है, जहां प्रकृति की शांति और धर्म के गहरेपन का एक साथ अनुभव होता है. विस्तार से जानिए आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं और क्या हैं यहां के प्रमुख आकर्षण?
ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar Skukratal News
Muzaffarnagar Shukratal Tourism News: मुजफ्फरनगर स्थित शुक्रताल एक ऐसा पवित्र तीर्थस्थल है, जहां प्रकृति की शांति और धर्म के गहरेपन का एक साथ अनुभव होता है. यह वही पावन स्थल है, जहां श्री शुकदेव मुनि ने राजा परीक्षित को सात दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई थी. यहां का वातावरण ध्यान, साधना और आत्मिक शांति के लिए आदर्श माना जाता है. अगर आपने अभी तक इस जगह का अनुभव नहीं किया है, तो यह खबर आपके लिए है. विस्तार से जानिए आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं और क्या हैं यहां के प्रमुख आकर्षण?









