योगी सरकार इस बार युवाओं को पहले से ज्यादा अपग्रेडेड टैबलेट-स्मार्टफोन बांटने जा रही है. बता दें कि इस बार सरकार युवाओं को 40 लाख टैबलेट-स्मार्टफोन बांटने की योजना बना रही है. सूत्रों के अनुसार इस बार ऑपरेटिंग सिस्टम, रैम और इंटरनल स्टोरेज में बदलाव किया जा सकता है. बता दें कि पिछली बार सरकार ने युवाओं को 25-25 लाख टैबलेट-स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा था. मार्केट में चीप की कमी और समय कम होने की वजह से यूपीडेस्को को पूरी सप्लाई नहीं मिल पाई थी. बता दें कि यूपी सरकार को पिछले साल सिर्फ 17.20 लाख डिवाइस ही मिल पाए थे. इसलिए इस बार सरकार ने युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 10वीं और 12वीं में 65% अंक हासिल किए हैं, उन्हें टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे. अन्य खबरें यहां पढ़ें