मंदिर में मैनपुरी की दिव्यांशी राठौर पर राहुल ने क्यों बरसाई गोलियां? अब 10 पुलिसकर्मी उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे
UP News: यूपी के मैनपुरी में दिव्यांशी राठौर को उस समय गोलियां मारी गईं, जब युवती मंदिर में पूजा कर रही थी. अब 10 पुलिसकर्मी उसकी जिंदगी बचाने की ये कोशिश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी के मैनपुरी में 21 साल की दिव्यांशी राठौर के साथ जो हुआ, उसने सभी को सकते में डाल दिया. दरअसल दिव्यांशी राठौर को उस समय गोलियां मारी गईं, जब वह मंदिर में भगवान शिव की पूजा कर रही थी. तभी एक युवक आया और उसने दिव्यांशी राठौर पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
बता दें कि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल वह आईसीयू में मौत से लड़ाई लड़ रही है. पुलिस ने आरोपी को भी एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती से प्यार करता था. कुछ समय पहले ही उसका पीड़िता से विवाद हुआ था. इसके बाद सिरफिरे आशिक ने ये कदम उठाया.
मंदिर का गेट बंद करके मारी गोलियां
दिव्यांशी राठौर मैनपुरी के मोहल्ला चौथियाना की रहने वाली है. घर के पास बने शिव मंदिर में वह पूजा करने गई थी. आरोप है कि तभी वहां राहुल दिवाकर नाम का युवक आ गया.
यह भी पढ़ें...
उसने मंदिर का मुख्य गेट बंद कर दिया, जिससे गोली चलने की आवाज बाहर के लोगों को सुनाई नहीं दें. युवती पूजा कर रही थी, तभी राहुल ने उसपर गोलियां चला दी. 3 गोलियां युवती को लगी.
राहुल ने क्यों मारी गोलियां?
मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल दिवाकर और युवती के बीच जान पहचान थी. कुछ समय पहले ही दोनों के बीच विवाद हुआ था. अब युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी. जब इसकी जानकारी राहुल को मिली तो वह भड़क गया. माना जा रहा है कि इसी के चलते आरोपी ने युवती को गोलियां मारी हैं.
फिलहाल गंभीर घायल अवस्था में युवती को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया है. आरोपी को घटना के 3 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.

10 पुलिसकर्मी लड़की की जिंदगी बचाने के लिए आगे आए
बता दें कि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. उसकी जान बचाने के लिए 10 पुलिसकर्मियों ने पहल की है. 10 पुलिसकर्मी सैफई मेडिकल कॉलेज गए और वहां युवती की जिंदगी बचाने के लिए उसे अपना खून देकर आए. फिलहाल युवती को बचाने की कोशिश जारी हैं. आरोपी के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.