कौन हैं UP पुलिस के 'सिंघम' IPS प्रशांत कुमार जो बनाए गए राज्य के नए कार्यवाहक DGP?
उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक DGP नियुक्त किया गया है.
ADVERTISEMENT

IPS Prashant Kumar News: उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को राज्य का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी होंगे. इससे पहले प्रशांत कुमार विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के पद पर आसीन थे. बता दें कि प्रशांत कुमार विजय कुमार का स्थान लेंगे, जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कुमार यूपी के लगातार चौथे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक होंगे.
कौन हैं प्रशांत कुमार?
गौरतलब है कि 1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं. स्पेशल डीजी से पहले वे मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं. बता दें कि प्रशांत कुमार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं. अभी हाल ही में 26 जनवरी को प्रशांत कुमार को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. यह चौथी बार है, जब प्रशांत कुमार को इस मेडल से नवाजा गया है.
कहां तक पढ़ाई की है प्रशांत ने?
यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, प्रशांत कुमार ने एमएससी (अप्लाइड जियोलॉजी), एमबीए (डिजास्टर मैनेजमेंट), एमफिल (डिफेंस एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज) में की है.
यह भी पढ़ें...
कब रिटायर होंगे प्रशांत कुमार?
बताते चलें कि मुख्यमंत्री की ओर से पांच लाख के इनामी कुख्यात अपराधी उदयभान यादव को मुठभेड में मार गिराने पर 3 लाख का नकद इनाम मिल चुका है. 16 मई 1965 को जन्मे प्रशांत कुमार मई 2025 में रिटायर हो जाएंगे.
(संतोष शर्मा के इनपुट्स के साथ)