लेटेस्ट न्यूज़

गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस यूपी के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी, कहां कितने बजे पहुंचेगी पूरा शेड्यूल देखें

उदय गुप्ता

Gaya-New Delhi Amrit Bharat Express News: अमृत भारत ट्रेनों की श्रृंखला में अब नया नाम गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शामिल हो गया है. देखें इस नई ट्रेन का पूरा शेड्यूल.

ADVERTISEMENT

gaya-delhi amrit bharat express news
gaya-delhi amrit bharat express news
social share
google news

Gaya-New Delhi Amrit Bharat Express: देश मे वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है. अमृत भारत ट्रेनों की श्रृंखला में अब नया नाम गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शामिल हो गया है. गया से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोध गया से वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिहार के गया से चलकर उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज के सूबेदारगंज, कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन और गाजियाबाद होते हुए यह ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का नियमित परिचालन 28 अगस्त से होगा. इस ट्रेन के परिचालन से बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली आने-जाने में आसानी होगी.


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 13697/13698 दिल्ली-गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन गया जंक्शन से 28 अगस्त 2025 से सप्ताह के प्रत्येक रविवार और गुरूवार को और दिल्ली से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को किया जाएगा. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 8 कोच, साधारण श्रेणी के 11 कोच, पैंट्रीकार का 1 कोच और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.

यहां देखिए गया दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पूरा शेड्यूल:

गाड़ी संख्या 13697 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 28 अगस्त 2025 से गया से दोपहर 16.30 बजे खुलकर 17.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.24 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.44 बजे सासाराम, 18.16 बजे भभुआ रोड, 19.45 बजे डीडीयू, 22.55 सूबेदारगंज, अगले दिन 01.35 बजे गोविंदपुरी, 05.55 बजे टूंडला, 11.05 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 12.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें...

गाड़ी संख्या 13698 दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस 29 अगस्त 2025 से दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर 14.40 बजे गाजियाबाद, 16.50 बजे टूण्डला, 19.55 बजे गोविंदपुरी, अगले दिन 01.10 सूबेदारगंज, 05.45 बजे डीडीयू, 06.30 बजे भभुआ रोड, 07.07 बजे सासाराम, 07.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 07.43 बजे अनुग्रह नारायण रोड रूकते हुए 08.55 बजे गया  पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: आज से मुजफ्फनगर में अग्निवीर भर्ती शुरू, उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद से चलाईं 2 नई ट्रेनें, शेड्यूल और स्टॉपेज चेक करिए

    follow whatsapp