UP Weather Update: यूपी में मॉनसून की दमदार वापसी... 23 अगस्त को इन 40 जिलों में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी
UP Weather Update: यूपी में मॉनसून की दमदार वापसी हो गई है. मौसम विभाग ने 23 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की धमाकेदार वापसी हो चुकी है, जिसके बाद मौसम विभाग ने कल यानी 23 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यह बारिश कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत दिलाएगी. मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की भी संभावना है, जिससे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने कल यानी 22 अगस्त को इन जिलों और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताई है:
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर.
यह भी पढ़ें...

इन जिलों में भी गरज-चमक का अलर्ट
भारी बारिश वाले जिलों के अलावा, इन जिलों में भी गरज-चमक के साथ वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है:
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, नपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में.