UP/UK News: कौन हैं IAS सविन बंसल जिन्हें देहरादून में ठेके पर ₹660 की शराब ₹680 में बेची गई?
Who is IAS Savin Bansal: सोशल मीडिया पर IAS सविन बंसल का एक वीडियो वायरल है. दरअसल, IAS सविन एक ठेके पर पहुंचे जहां उन्हें रेट से ज्यादा महंगी शराब बेची गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

IAS Savin Bansal News
Who is IAS Savin Bansal: उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग और अनियमितताओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद जांच करने का फैसला किया. बिना किसी स्टाफ के, खुद कार चलाते हुए जिलाधिकारी सेविन बंसल एक शराब के ठेके पर पहुंचे और सामान्य ग्राहक की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी. उन्होंने McDowell's की बोतल खरीदी, जिसका निर्धारित मूल्य 660 रुपये था, लेकिन उनसे 680 रुपये वसूले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग IAS सविन बंसल के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. खबर में विस्तार से जानिए कौन हैं सविन बंसल.









