UP Monsoon Update: हो जाइए तैयार...यूपी में इस दिन होगी मानसून की एंट्री, होगी झमाझम बारिश
Uttar Pradesh Weather Updates : उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है. इन दिनों सुबह से ही गर्मी अपने प्रचंड रूप में आ जाती है और दोपहर होते-होते हवा हीट वेव (लू) में तबदील हो जाती है.
ADVERTISEMENT

Weather Update (File PTI)
Uttar Pradesh Weather Updates : उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है. इन दिनों सुबह से ही गर्मी अपने प्रचंड रूप में आ जाती है और दोपहर होते-होते हवा हीट वेव (लू) में तबदील हो जाती है. अब सबके मन में यही सवाल है की यूपी में मॉनसून कब आएगा और इस प्रचंड गर्मी से कब रहत मिलेगी. इसी बीच मौसम विभाग यानी IMD ने भी यूपी में हीट वेव (लू) को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. IMD ने बताया है कि अभी कुछ दिन यूपी वालों को गर्मी और लू से कोई रहत नहीं मिलने वाली है. अभी कुछ दिन और ये गर्मी और हीट वेव (लू) लोगों को परेशान करेगी. IMD ने बताया की जरुरत न हो तो घर से बिलकुल बाहर न निकले.









