बेटी की शादी से पहले दामाद संग फरार हुई अलीगढ़ की सास सपना देवी अब गुजरात में क्या कर रही
Aligarh News: अलीगढ़ जिला बीते दिनों तब सुर्ख़ियों में आ गया था जब यहां की रहने वाली महिला सपना देवी अपनी बेटी की शादी से पहले ही दामाद राहुल संग फरार हो गई थी. अब इस मामले में ये नया लेटेस्ट अपडेट सामने आया है.
ADVERTISEMENT

Photo: Sapna devi
Aligarh News: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जिला बीते दिनों तब सुर्ख़ियों में आ गया था जब यहां की रहने वाली महिला सपना देवी अपनी बेटी की शादी से पहले ही दामाद राहुल संग फरार हो गई थी. इसके बाद से ही दामाद राहुल और सास सपना देवी की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रही. फरार होने के करीब 10 दिन बाद राहुल और सपना को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया था. मगर कहानी में ट्विस्ट तब सामने आया जब सपना और राहुल को परिवार वालों ने स्वीकारने से इनकार कर दिया. कई दिनों तक दोनों को कुछ पता नहीं चला. मगर, अब दामाद और उसकी नई नवेली दुल्हन का ठिकाना पता चल गया है. जानकारी मिली है कि दोनों गुजरात में कहीं रह रहे हैं.









