लेटेस्ट न्यूज़

आजमगढ़ की नूर मस्जिद पर सऊदी अरब का झंडा लगाने वाले नूर आलम के खिलाफ पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

राजीव कुमार

UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक मस्जिद पर सऊदी अरब का झंडा लहरा दिया गया. इस मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है.

ADVERTISEMENT

Azamgarh, Azamgarh news, Azamgarh police, Azamgarh mosque, Saudi flag incident, flag hoisting, Uttar Pradesh news, mosque controversy, flag controversy, UP News, UP Viral news, आजमगढ़, आजमगढ़ न्यूज, आजमगढ़ पुलिस
Azamgarh news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मस्जिद की मीनार पर एक ऐसा झंडा फहरा दिया गया, जिसको लेकर विवाद हो गया. दरअसल मस्जिद की मीनार पर सऊदी अरब का झंडा फहरा दिया गया था. इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई भी की.

किसने फहराया था मीनार पर सऊदी का झंडा?

ये पूरा मामला आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र स्थित कड़सरा शिवदास गांव से सामने आया है. यहां स्थित एक मस्जिद पर सऊदी का झंडा लगा दिया गया. मीनार पर सऊदी का झंडा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने झंडा उतरवाया और मामले की जांच की. पुलिस ने इस मामले में मस्जिद की देखरेख करने वाले नूर आलम के खिलाफ कार्रवाई की है. जांच में सामने आया है कि 25 साल के नूर आलम ने ही मस्जिद पर सऊदी का झंडा लहराया था.

यह भी पढ़ें...

उप निरीक्षक जफर अयूब ये बोले

इस पूरे मामले को लेकर उपनिरीक्षक जफर अयूब ने बताया, झंडा उतार दिया गया है. इस घटना को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला और समाज में वैमनस्य फैलाने वाला माना गया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

इस मामले पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, नूरी मस्जिद की मीनार पर सऊदी अरब का झंडा लगाया गया था. केस दर्ज करके, मामले में एक्शन लिया जा रहा है.

    follow whatsapp