संसद भवन में कूदे दोनों युवकों की बसपा सांसद ने कर दी पिटाई, सामने आया वीडियो
Uttar Pradesh News : देश की संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला बुधवार को सामने आया है. दो युवक लोकसभा की कार्यवाही के…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : देश की संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला बुधवार को सामने आया है. दो युवक लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में सांसदों के बीच घुस गए. जानाकारी के मुताबिक ये दोनों युवक विजिट गैलरी से छलांग लगा दी. वहीं दोनों युवकों के अचानक सांसदों के बीच में आने से कुछ देर तक अफरा-तफरी का महौल हो गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया.
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में कूदा एक शख्स
दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गया एक शख्स, जिससे सांसदों में हड़कंप मच गया और कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।#LokSabha #ParliamentWinterSession https://t.co/Avrs8S7bBl pic.twitter.com/AYSrYjtqF9
— News Tak (@newstakofficial) December 13, 2023
बसपा सांसद ने कर दी पिटाई
संसद में चल रहे शीतकालानी सत्र की कार्यवाही के दौरान अचानक से 2 युवक कूद गए. इसके चलते सदन में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि आज संसद पर हमले की बरसी भी है. युवकों ने नारेबाजी भी की. हालांकि इसके बाद लोकसभा को स्थगित कर दिया गया. वहीं इस घटना के बारे में ज्यादा जानकार देते हुए बसपा सांसद मलूक नागर ने बताया कि, ‘दोनों युवक मेरी ही सीट के पास कूदे थे. जिसके बाद मुझे लगा कि ये क्या हो गया. वहीं इन्हें पकड़ने के बाद मैंने इनकी पीटाई भी की.’
यह भी पढ़ें...
Parliament Attack 2001 की 22वीं बरसी के दिन ही हुई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, धुआं-धुआं हो गई लोकसभा। #ParliamentWinterSession #WinterSession #LokSabha pic.twitter.com/WZ6W9P2VRE
— News Tak (@newstakofficial) December 13, 2023
बता दें कि लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन का वीडियो आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग दर्शक दीर्घा से अचानक कूदकर सांसदों के बीच पहुंच गए. जिन दो युवकों ने सुरक्षा घेरे का उल्लंघन किया है, उनमें एक का नाम सागर है. ये लोग सांसद के नाम पर लोकसभा का विजटर पास लेकर पहुंचे थे.