अयोध्या के राम मंदिर में जनवरी 2024 में होगा ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम: विहिप

भाषा

ADVERTISEMENT

राम मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए PM को मोदी भेजा गया निमंत्रण, जानें
राम मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए PM को मोदी भेजा गया निमंत्रण, जानें
social share
google news

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने से पहले जनवरी 2024 में एक विशाल ‘‘प्राण प्रतिष्ठा’’ (मूर्ति स्थापना) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में विहिप के महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में राम जन्मभूमि पर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति के बाद 15 दिन की अवधि के दौरान आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस विशाल कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो गई है और इसमें 25 से 40 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन के लिए स्थापित ट्रस्ट के एक प्रमुख सदस्य ने 15 मार्च को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे.

परांडे ने यह भी कहा कि विहिप ने हाल में अपना सदस्यता अभियान संपन्न किया और इसमें 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले अभियान में 34 लाख सदस्य बनाए थे और इस साल करीब 72 लाख सदस्य जोड़े। हम अब देश के 1.35 लाख से अधिक गांवों में उपस्थित हैं.’’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT