वीडियो: संभल में जिस दुकान पर कपड़े प्रेस करते थे पिता मंत्री गुलाब देवी ने उसपर चलाया हथौड़ा
Sambhal viral news: संभल के चंदौसी से वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में यूपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी किसी निर्माण पर सांकेतिक रूप से हथौड़ा चलाती नजर आ रही हैं.
ADVERTISEMENT

Sambhal viral news: संभल के चंदौसी से वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में यूपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी किसी निर्माण पर सांकेतिक रूप से हथौड़ा चलाती नजर आ रही हैं. बाद में पता ये लगा है कि इस दुकान से उनका पारिवारिक नाता रहा है. यूपी Tak ने चंदौसी पहुंचकर इस पूरे मामले की तस्दीक की है. आइए आपको इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी बताते हैं.
असल में ये मामला चन्दौसी तहसील में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान का है. यहां शहर में नाले नालियों और सरकारी जमीनों पर हुए अबैध कब्जों को प्रशसन हटा रहा है. चन्दौसी के सुभाष रोड पर योगी सरकार की राज्य मंत्री गुलोबा देवी का भी निवास स्थान बना हुआ है. यहां भी प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. इसी दौरान मंत्री के निवास के निकट ही उनकी एक पैतृक दूकान का मामला सामने आया, जो नाली के ऊपर बना है.
अब जब इसे तोड़ने की बारी आई, तो प्रशासन पसोपेश में पड़ता इससे पहले मंत्री गुलाब देवी ने खुद कुछ कदम उठा लिए. गुलाबो देवी ने इस निर्माण पर खुद सांकेतिक रूप में हथौड़ा चलाया है. यहैं नीचे इस मामले की पूरी वीडियो रिपोर्ट दी गई है. देखिए कि मंत्री ने इस दौरान क्या-क्या कहा.