वाराणसी में इस बार भव्य होगी देव दीपावली, 10 लाख दिये और 3D शो…ऐसी है खास तैयारी
काशी में कार्तिक पूर्णिमा यानि 7 नवबंर को देव दीपावली मनाई जा रही है. इस बार की देव दीपावली खास होने वाली है, जिसको लेकर…
ADVERTISEMENT


काशी में कार्तिक पूर्णिमा यानि 7 नवबंर को देव दीपावली मनाई जा रही है.

इस बार की देव दीपावली खास होने वाली है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ें...
देव दिवाली पर काशी के सभी अर्धचंद्राकार 84 गंगा घाट और उसके पार भी 10 लाख दीपक सज जाएगा.

जिस अलौकिक छटा के गवाह बनने न केवल स्थानीय, बल्कि देश-दुनिया से लाखों की संख्या में सैलानी आएंगे.

पर्यटन विभाग की तरफ से पहली बार काशी में 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो लाया गया है.

3D प्रोजेक्शन मैपिंग चेतसिंह घाट पर होगा, इसमें गंगा अवतरण की कथा दिखाई जाएगी.













