यूपी में इस हफ्ते झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने भी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने भी कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों से गर्मी से बड़ी राहत मिली है. यूपी के लगभग सभी हिस्सों में मानसून सक्रिय है. इस वजह से बारिश हो रही है. पूर्वी और पश्चिमी इलाके में हल्की से तेज बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक सूबे के विभिन्न जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी जगह जैसे उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिससे कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 4 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है. पश्चिम यूपी में हल्की से सामान्य बारिश के आसार हैं. चार- पांच जुलाई को पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अनुमान है. उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून की बारिश सामान्य से कम रहने की सम्भावना है.
दिल्ली-NCR का ऐसा रहेगा हाल
इससे पहले बीते सोमवार को दिन की शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई और फिर रुक- रुककर देर रात तक बारिश होती रही. वहीं मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी मानसून आने के बाद से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में इस हफ्ते भी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT