यूपी के मौसम ने फिर ली करवट, तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ IMD ने इस बात को लेकर जारी किया अलर्ट
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली और तापमान में गिरावट का अलर्ट जारी किया है. 13 अप्रैल के बाद मौसम हो सकता है शुष्क.
ADVERTISEMENT

यूपी में फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला (File Photo)
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इन दिनों प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. यह बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है, जिससे स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की मौसम विभाग ने सलाह दी है. वहीं, कुछ जगहों पर बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.









