UP Weather: फिर बदलने वाला है यूपी का मौसम, IMD ने दी ये चेतावनी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

05Weather_ParveenNegi (2)
05Weather_ParveenNegi (2)
social share
google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम, करवट बदल बदलने वाला है. मार्च में पहले गर्मी के एहसास के बाद अब पिछले दिनों झमाझम बारिश हुई थी. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 20 से 24 मार्च के बीच तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे. वहीं अब मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग ने 30 मार्च से मौसम में बदलाव आने की आशंका जताई है.

इन जिलों में बिगड़ सकता है मौसम

मौसम विभाग की माने तो 31 मार्च और 1 अप्रैल को आसमान में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. यूपी मौसम विभाग के अनुसार, 29 मार्च तक बादल छाए रहने के आसार है. 31 मार्च को लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. 31 मार्च और 1 अप्रैल को छिटपुट बारिश होने का अनुमान हैं. वही नोएडा और गाजियबाद में भी आसमान में बादल छाने और छिटपुट बारिश की संभावना है.

पिछले दिनों हुई थी झमाझम बारिश

बता दें कि एक तरफ जहां फरवरी के आखिरी सप्ताह से ही तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था वहीं, अब मार्च अंत के साथ मौसम के करवट बदलने से लोगों को फिर से गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. बेमौसम बरसात से तापमान में एक तरफ जहां गिरावट आई है और लोगों ने उमस और गर्मी से राहत महसूस की है, तो वहीं पिछले दिनों हुई बारिश किसानों के लिए मुसीबत का सबब भी बन गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. बरसात की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. गेहूं के साथ-साथ दलहन और तिलहन की फसलें भी बारिश की वजह से प्रभावित हुई है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT