बिगड़ने वाला है यूपी के इन शहरों का मौसम, आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक हार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. मार्च में पहले गर्मी के एहसास के बाद अब पिछले…
ADVERTISEMENT
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक हार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. मार्च में पहले गर्मी के एहसास के बाद अब पिछले दो दिन से झमाझम बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार और सोमवार को तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे. वहीं अब मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग ने मध्य यूपी में तेज बारिश और तूफान की चेतावनी दी है.
तेज बारिश के साथ तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग ने लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में भारी-बारिश और तूफान की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 मार्च को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों तक प्रदेश के मौसम में भारी बदलाव होने की संभावना भी जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 7 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जबकि 65 शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है.
बता दें कि मौसम विभाग ने जिन जिलों में तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है, उनमें – प्रतापगढ़, मऊ, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, नोएडा, बुलंदशहर, मैनपुरी और इटावा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि एक तरफ जहां फरवरी के आखिरी सप्ताह से ही तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था वहीं, अब आधा मार्च बीतने के साथ मौसम के करवट बदलने से लोगों को फिर से गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है. बेमौसम बरसात से तापमान में एक तरफ जहां गिरावट आई है और लोगों ने उमस और गर्मी से राहत महसूस की है, तो वहीं यह बारिश किसानों के लिए मुसीबत का सबब भी बन गई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. बरसात की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. गेहूं के साथ-साथ दलहन और तिलहन की फसलें भी बारिश की वजह से प्रभावित हुई है.
ADVERTISEMENT