अफजलपुरवारी को बनाओ शिवपुरी! अब केशव प्रसाद मौर्य के ससुराल वाले गांव का नाम बदलने की मांग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh news) के कौशांबी जिला में जिला पंचायत की बैठक में ग्राम सभा अफजलपुरवारी का नाम बदलने की पहल शुरू की गई…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh news) के कौशांबी जिला में जिला पंचायत की बैठक में ग्राम सभा अफजलपुरवारी का नाम बदलने की पहल शुरू की गई है. जिला पंचायत सदन के बैठक में यह प्रस्ताव जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव ने पेश किया है. उन्होंने अफजलपुरवारी के नाम को संसद भवन हमले के दोषी आतंकी अफजल से जोड़ते हुए कहा कि इसे बदलकर शिवपुर किया जाए. खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की ससुराल भी अफजलपुरवारी में ही है.
जिला पंचायत की बैठक में मंगलवार को वॉर्ड नंबर 12 के जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव ने ग्राम सभा अफजलपुरवारी का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि देश की संसद पर हमला करने वाला मास्टरमाइंड आतंकी का नाम अफजल था. आतंकी लोगों के नाम से देश और प्रदेश में अलग-अलग तरह का माहौल युवा पीढ़ी में पैदा होता है. इसके चलते उन्होंने अफजलपुरवारी गांव का नाम बदलने की पहल शुरू की है.
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सदन की बैठक में ग्राम सभा का नाम बदलने की मांग की है. अब उम्मीद है कि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर जल्द से जल्द इस प्रस्ताव पर कार्रवाई कर अपनी अंतिम मुहर लगाएंगी. अब देखने वाली यह बात होगी कि अफजलपुरवारी का नाम बदला जाता है यह फिर नहीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह ने कहा कि सदन में उन्हें गांव का नाम बदलने की अनुमति नहीं मिली तो वह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गांव का नाम बदलने की मांग करेंगे.
अफजलपुरवारी के खुझा में है केशव मौर्य की ससुराल
सिराथू तहसील से लगभग 15 किलोमीटर अफजलपुरवारी ग्राम सभा है. इस ग्राम सभा में 5 मजरे का एक राजस्व गांव है, जिसमें खुझा, बाले का पूरा, मैंदहाई, मीरापुर व कैथीपर गांव आते हैं. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राजकुमारी का पैतृक गांव खुझा अफजलपुरवारी ग्राम सभा का हिस्सा है. यहां ओबीसी, अनुसूचित जाति और मुस्लिमों की अच्छी आबादी है. इस ग्राम सभा में एससी और मुस्लिम आबादी का बाहुल्य है.
जिल पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने बताया कि सदन में ग्राम सभा अफजलपुरवारी का नाम बदलने का प्रस्ताव लाया गया है. सदन में इसके लिए खुली बैठक में चर्चा कराई जाएगी. जिला पंचायत नियमों के अनुसार मानक को ध्यान में रखते हुए इसमें आगे की कार्यवाही की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT