UPSC IAS और UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा-2023 की फ्री कोचिंग के लिए यूपी में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, यूपी में 18 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा. निदेशक समाज कल्याण राकेश कुमार के मुताबिक प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर 18 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा. प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम यूपीपीसीएस/ सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा के समान होगा. छात्र-छात्राएं 30 नवंबर के पहले अपना आवेदन http://www.socialwelfareup.upsdc.gov.in/ पर कर सकते हैं. आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर छात्र-छात्राएं हेल्प लाइन नंबर-9621650066 पर जानकारी ले सकते हैं.