UPTET की परीक्षा रद्द: अबतक 29 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, अकेले प्रयागराज से 18 अरेस्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली 2021 की यूपी अध्यापक पात्रता परीक्षा (UPTET) प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से स्थगित कर दी गई है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के 29 सदस्यों को यूपी के विभिन्‍न जिलों से गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से सबसे ज्यादा 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इसके अलावा, कौशांबी से 1, शामली से 3, अयोध्या से 3 और लखनऊ से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पुलिस की ओर से प्रयागराज, लखनऊ और मेरठ में छापेमारी का दौर लगातार जारी है.

राज्य सरकार ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार पेपर लीक कराने वालों के खिलाफ रासुका लगाएगी.

देवरिया में रविवार को एक जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,

“हमें समाचार मिला कि UPTET की आज परीक्षा थी और एक गिरोह ने कहीं से प्रश्नपत्र लीक कर लिया. हमने पूरी परीक्षा निरस्त करने और पूरे गिरोह को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जिन लोगों ने यह शरारत की है उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने जा रहा है और सरकार उनकी संपत्ति जब्त कराने और रासुका के तहत उन्हें निरुद्ध करने जा रही है. कोई कितना बड़ी भी क्यों ना हो, उसके घर पर बुलडोजर चलना तय है.”

योगी आदित्यनाथ, सीएम

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 की परीक्षाएं रविवार को दो पालियों में (दस से साढ़े 12 बजे और ढाई से पांच बजे तक) राज्‍य के सभी 75 जिलों के 2,736 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी. उन्होंने बताया कि इसमें 19 लाख 99 हजार 418 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे.

गौरतलब है कि है राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि रविवार को रद्द की गई UPTET की परीक्षा को एक महीने के भीतर फिर से आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इसमें होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी और अभ्‍यर्थी को दोबारा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा. वहीं, प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को सरकारी बसों में निशुल्क अपने गंतव्य तक जाने का अवसर मिलेगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

UPTET की परीक्षा रद्द: सरकार पर विपक्ष हमलावर, CM बोले- ‘हम अभ्यर्थियों के साथ’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT