UP Board 2022 12th Result released: यूपी बोर्ड 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी के बाद अब 12वीं का रिजल्ट भी जारी हो गया है. इस बार इंटरमीडिएट में 85.33 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है. इसमें भी लड़कियों का रिजल्ट 90 फीसदी रहा जबकि लड़कों का रिजल्ट 81.21 प्रतिशत रहा. 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40 फीसदी अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 95 फीसदी अंक हासिल कर सेकेंड टॉपर बने हैं. गौरतलब है कि 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में मेरिट लिस्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. उनका टॉप 10 की लिस्ट में दबदबा है.

मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

– सबसे पहले स्टूडेंट्स को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

– upmsp.edu.in के होमपेज पर UP Board 12th Result 2022 का लिंक को क्लिक करें.

– इसमें अपना रोल नंबर, जनपद सबमिट करना होगा.

ADVERTISEMENT

– सबमिट करते ही स्क्रीन पर मार्कशीट खुल जिसे डाउनलोड और प्रिंट ले सकते है.

रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in के अलावा upmspresults.up.nic.in, results.gov.in, results.upmsp.edu.in, results.nic.in पर जाकर भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिनमें से 4775749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जबकि बोर्ड परीक्षा में 416940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे. हाईस्कूल में कुल 2781654 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 2525007 परीक्षार्थी उपस्थित और 256647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

यूपी बोर्ड की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कुल 148 परीक्षार्थी पकड़े गये. इसके साथ ही कुल 45 परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए थे. बोर्ड परीक्षा में 02 अनुचित साधन प्रयोग में, 01 प्रधानाचार्य, 01 केन्द्र व्यवस्थापक व 04 अन्य में से कुल 40 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 23 अप्रैल से शुरू होकर 7 मई के बीच सम्पन्न कराया गया. प्रदेश में मूल्यांकन के लिए 271 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की दो करोड़ 60 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों ने पूरा किया था.

दरअसल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2022 की परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. 30 मार्च को बलिया में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर आउट होने के बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद यह परीक्षा 13 अप्रैल को कराई गई थी. इस तरह से बोर्ड परीक्षाएं 13 अप्रैल को समाप्त हुई थी.

UPMSP UP Board 2022 Result: यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT