यूपी में क्लास एक से 8 तक फेल नहीं होंगे स्टूडेंट्स, परीक्षा नहीं दिया तो भी!
उत्तर प्रदेश की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है. अब कक्षा 1 से लेकर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है. अब कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को स्कूलों में फेल नहीं किया जा सकेगा. अब से ये आदेश बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में भी लागू किया जाएगा.
आरटीई एक्ट में है प्रावधान
बता दें कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम एक्ट यानी आरटीई एक्ट में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को फेल नहीं किए जाने का प्रावधान है. अधिनियम के मुताबिक, क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
परीक्षा नहीं दी मगर फिर भी अगली क्लास में मिलेगा दाखिला
बता दें कि जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा भी नहीं दी हैं, उन्हें भी अप्रैल से शुरू हो रहे नवीन शिक्षा सत्र में सीधे नई क्लास में दाखिला दिया जाएगा. इसको लेकर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सभी परिषदीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक किसी भी छात्र की कक्षोन्नति रोकी नहीं जाएगी. इसी के साथ वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का रिपोर्ट कार्ड भी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
नहीं रोकी जाएगी कक्षोन्नति
ADVERTISEMENT
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि परिषद के अधीन संचालित परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक के किसी भी छात्र की कक्षोन्नति नहीं रोकी जाएगी.
बता दें कि इस फैसले के बाद प्रदेश में लाखों बच्चे अगली कक्षा में प्रमोट किए जाएंगे. शिक्षकों में रिपोर्ट कार्ड को लेकर असमंजस के संबंध में उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष जारी किए गए आदेश के अनुसार ही परिणाम तैयार किया जाएगा.
ADVERTISEMENT