लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather: कब मिलेगी हीट वेव से राहत और यूपी में आएगा मॉनसून? IMD ने अब सब बता दिया

यूपी तक

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है. हाल ऐसे हैं कि सुबह से ही तेज गर्मी पड़ने लगती है.इस बार सूरज दादा ने यूपी वालों को खूब तेवर दिखए है. ऐसे में कब तक आएगा यूपी में मॉनसून

ADVERTISEMENT

लू-गर्मी से जल्द राहत नहीं
लू-गर्मी से जल्द राहत नहीं
social share

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है. हाल ऐसे हैं कि सुबह से ही तेज गर्मी पड़ने लगती है. दोपहर होते-होते ये हीट वेव (लू) का रूप ले लेती है. इस बार सूरज दादा ने यूपी वालों को खूब तेवर दिखए है और अभी भी ये अपने तेवर बदलने के मूड में बिलकुल नहीं लग रहे है. इसी बीच मौसम विभाग यानी IMD ने भी यूपी में हीट वेव (लू) को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. IMD ने बताया है की अभी कुछ दिन यूपी वालों को गर्मी और लू से कोई रहत नहीं मिलने वाली है. अभी कुछ दिन और ये गर्मी और हीट वेव (लू) लोगों को परेशान करेगी.

यह भी पढ़ें...