UP Weather Update: यूपी में 15 अगस्त के बाद मॉनसून को लेकर हुई ये भविष्यवाणी, ऐसा हो जाएगा अब मौसम
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. मौसम विभाग ने बताया है कि 15 अगस्त के साथ मॉनसून की स्थिति यूपी में कैसी रहेगी.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का जलवा बरकरार है. मॉनसून अपने अंतिम पड़ाव में भी जाते-जाते अपना असर जोरदार रूप से दिख रहा है. मौसम विभाग ने आज यानी 15 अगस्त को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद मॉनसून के व्यवहार में बदलाव आने की संभावना है.
15 अगस्त का अलर्ट: इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट): सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत.
भारी वर्षा (येलो अलर्ट): लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं.
यह भी पढ़ें...
इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.
15 अगस्त के बाद कैसा रहेगा मॉनसून?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 15 अगस्त के बाद प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता में थोड़ी कमी आने की संभावना है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि बारिश पूरी तरह रुक जाएगी. मॉनसून ट्रफ की स्थिति में बदलाव के कारण बारिश की तीव्रता और उसका दायरा कुछ दिनों के लिए घट सकता है.
अनुमान है कि अगस्त के तीसरे और चौथे सप्ताह में मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो सकता है, लेकिन तब यह पहले की तरह व्यापक नहीं होगा. इस दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्सों और तराई बेल्ट में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. इसलिए, फिलहाल लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग द्वारा जारी की गई हर जानकारी पर नजर रखने की सलाह दी गई है.