UP Weather Update: यूपी के इन दो जिलों में पड़ रही शिमला से ज्यादा ठंड! जानें कितना रहा तापमान
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड़ का दौर जारी है. सूबे के कई इलाकों में घना कोहरा भी जमकर पड़ रहा है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड़ का दौर जारी है. सूबे के कई इलाकों में घना कोहरा भी जमकर पड़ रहा है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कोहरे की वजह से सड़क पर चल रहे वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभगा के अनुसार, शुक्रवार को कानपुर और आगरा में जबरदस्त ठंड पड़ी. तीन डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जबकि आगरा 3.9 डिग्री तापमान के साथ ठंड में दूसरे स्थान पर रहा. वहीं, इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. बता दें कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश के शिमला का तामपान 10 से 12 डिग्री के बीच चल रहा है.
यूपी के इन इलाकों में पड़ रही भीषण ठंड
UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावास्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, रामपुर, मुरादाबाद, मैनपुरी प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, रायबरेली और इसके आसपास के इलाकों में ठंड का ज्यादा प्रकोप देखने को मिल सकता है.
आने वाले दो दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आने वाले दो दिन तक भीषण ठंड का दौर जारी रहेगा. हाड़ कंपाती शुष्क ठंड परेशान करती रहेगी इस दौरान घना कोहरा पड़ेगा और शीत लहर चलेंगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT