UP Weather: यूपी के इन 45 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी, IMD ने दी मौसम को लेकर बड़ी जानकारी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है. पूर्वी यूपी, पश्चिमी यूपी समेत यूपी के हर जिले और क्षेत्र में बारिश देखने को मिल रही है. इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज बारिश भी देखने को मिली है. इसी बीच अब मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 15 सितंबर तक यूपी में बारिश देखने को मिल सकती है. 

इस दौरान बुंदेलखंड से लेकर अवध, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की और तेज बारिश पड़ सकती है. मौसम विभाग ने बकायदा यूपी में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि 15 सितंबर तक यूपी में भारी औऱ तेज बारिश देखने को मिल सकती है.

पश्चिम यूपी में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है. आईएमडी की माने तो बरेली, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, मेरठ जिलों में 15 सितंबर तक तेज बारिश पड़ सकती है. आपको बता दें कि इन इलाकों में पिछले 2 दिनों से बारिश ही पड़ रही है. 
इसी के साथ आईएमडी ने यूपी के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 12 सितंबर के दिन यूपी के बहराइच, लखीमपुर खीरी, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, ललितपुर,हमीरपुर, महोबा, झांसी, बिजनौर, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद,  रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया, बांदा, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, संतकबीर नगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में बारिश होगी. इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT