UP Weather Today: शामली से संभल तक 19 जनवरी को इन जिलों में कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में इन दिनों गलन भरी ठंड का दौर जारी है. सूबे के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से धूप नहीं निकली है, जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है…
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों गलन भरी ठंड का दौर जारी है. सूबे के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से धूप नहीं निकली है, जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, शीतलहर के साथ घने कोहरे ने भी दिक्कतें बढ़ा दी हैं. घने कोहरे की वजह से विजिबलिटी कम हो गई और इस वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि 19 जनवरी को सूबे का मौसम कैसा रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और इसके आसपास के इलाकों में आज (19 जनवरी) को भीषण ठंड पड़ने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में पड़ेगा घना कोहरा
IMD के अनुसार, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और इनके आसपास के इलाकों में आज घना कोहरा पड़ सकता है.
भीषण ठंड का क्या है प्रभाव, कैसे करें इससे बचाव?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT