नए साल से पहले 31 दिसंबर को वेस्ट UP में बारिश का अलर्ट, इन शहरों में पड़ेगा जमकर कोहरा

यूपी तक

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 30 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसके चलते शीतलहर से सर्दी बढ़ेगी. वहीं, 31 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब गलन भरी ठंड पड़नी शुरू हो गई है. सूबे के अधिकांश इलाकों में जमकर कोहरा पड़ रहा है. इसके चलते शाम छह बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक लोगों को सफर करने में दिक्कत आ रही है. घने कोहरे की वजह से लोगों को वाहन चलाने में दिक्कत आ रही है. मौसम विभाग ने कोहरे से राहत को लेकर कोई अपडेट भी नहीं दिया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 30 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिसके चलते शीतलहर से सर्दी बढ़ेगी. वहीं, 31 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है.

यूपी के इन इलाकों में कोहरे को लेकर जारी हुए अलर्ट

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, बरेली, पीलीभीत, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर,बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, मऊ, गाजीपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा में कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

लोगों से की गई ये अपील

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने कहा, “कोहरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे विजिबिलिटी शून्य हो गई है. खास तौर पर रात आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक हाईवे, तराई क्षेत्र और जहां पर पेड़ अधिक हैं, वहां पर कोहरा सबसे ज्यादा रहेगा. ऐसे में लोग सावधानी से ही अपने घरों से बाहर निकलें. बहुत जरूरी ना हो तो रात में सफल न करें.”

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp