UP Weather News: गर्मी के मामले में यह शहर 47.1°C के साथ रहा टॉप पर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है. इन दिनों यूपी के हर आदमी के जुबान पर यही बात है कि बार बार भीषण गर्मी पड़ रही है और जीना बेहाल हो गया है.
ADVERTISEMENT

up weather today
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है. इन दिनों यूपी के हर आदमी के जुबान पर यही बात है कि बार बार भीषण गर्मी पड़ रही है और जीना बेहाल हो गया है. लोगों को अब मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि बीते मंगलवार को प्रदेश के कई शहर लू की चपेट में रहे. उत्तरी तराई के इलाकों गोरखपुर, बहराइच और प्रयागराज में गर्मी सामान्य से कुछ अधिक रही. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रयागराज में 11 जून को देश भर का सबसे अधिकतम तापमान 47.1°C दर्ज किया गया.









