UP Weather Forecast: जुलाई में होगी रिकॉर्ड तोड़ बारिश! IMD ने बताया आज कहां-कहां बरसेंगे मेघ

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Rain Alert (File Photo)
Rain Alert (File Photo)
social share
google news

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक देने के साथ ही अपना असर दिखा दिया है. भीषण गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को मॉनसून ने राहत दी है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि पूर्वी यूपी को छोड़कर इस बार सूबे में जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. 

आज किन-किन इलाकों में होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, गोरखपुर, कुशीनगर, सहारनपुर, शामली,  संभल, बंदायूं व आसपास भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश में किन बातों का दें ध्यान? 

  • पानी से बचें: बारिश में निकलते समय छाता, रेनकोट, और वाटरप्रूफ जूते पहनें.
  • स्वास्थ्य: गीले कपड़े तुरंत बदलें, साफ पानी पिएं, और गंदगी से बचें.
  • सुरक्षा: बिजली के उपकरणों से दूर रहें, सड़क पर पानी जमा हो तो उस जगह से बचें.
  • यातायात: वाहन धीरे चलाएं, ब्रेक्स और टायर्स की जांच करें.
  • घर: छत और नालियों को साफ रखें, कहीं पानी जमा न होने दें.
  • खानपान: स्ट्रीट फूड से बचें, बासी खाने से परहेज करें.
     

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT