उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में अब तक 357 लोग गिरफ्तार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में पैगंबर मुहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 13 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 357 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

राज्य के नौ जिलों में गत शुक्रवार ( 10 जून) को जुमे की नमाज के बाद शर्मा की कथित टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किए गए थे.

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार की शाम यहां जारी एक बयान में बताया, ‘राज्य के नौ जिलों से 357 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 13 प्राथमिकी दर्ज की गई है.’’

जिलेवार ब्यौरा देते हुए कुमार ने बताया, ‘प्रयागराज में 97, सहारनपुर में 85, हाथरस में 55, आंबेडकर नगर में 41, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 20, अलीगढ़ में छह, जालौन में पांच और लखीमपुर खीरी में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कुमार ने बताया कि प्रयागराज और सहारनपुर में तीन-तीन प्राथमिकी तथा फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, आंबेडकरनगर, खीरी और जालौन में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर जिले में तीन जून को हुई हिंसा और इसके बाद विभिन्न जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा की घटनाओं का संज्ञान लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाए.

प्रयागराज और सहारनपुर समेत राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी की थी और पथराव किया था.

ADVERTISEMENT

प्रयागराज हिंसा: जावेद के घर से मिले ‘फटे पर्चे’ को सबूत बनाएगी पुलिस, क्या लिखा है इसमें?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT