सरकारी स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, शिक्षकों के विरोध के बाद लगाई रोक
UP Teachers Digital Attendance : उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिटल अटेंडेंस को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर फिलहाल रोक लगा दी है.
ADVERTISEMENT
UP Teachers Digital Attendance : उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिटल अटेंडेंस को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर फिलहाल रोक लगा दी है. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से डिजिटल अटेंडेंस पर फिलहाल दो महीने के लिए रोक लगा दी है. बता दें कि डिजिटल अटेंडेंस को लेकर उत्तर प्रदेश के शिक्षक काफी विरोध कर रहे थे. शिक्षक संगठन की ओर से लगातार इस आदेश का विरोध किया जा रहा था.
यूपी सरकार का बड़ा फैसला
बता दें कि यूपी सरकार के डिजिटल अटेंडेंस के फैसले पर लगातार प्रदेश के तमाम जिलों में विरोध चल रहा था. इस मामले में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. इसके बाद इस पर रोक निर्णय लिया गया. इस पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा है कि एक कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिक्षा में ट्रांसफॉर्मेशन होना चाहिए. फिलहाल दो माह के लिए इसे होल्ड पर कर दिया गया है.
शिक्षकों ने जताया था विरोध
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को 11 जुलाई से अनिवार्य रूप से डिजिटल अटेंडेंस दर्ज कराने का आदेश दिया था. सरकार के इस आदेश के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोला. शिक्षकों के कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. शिक्षकों ने सरकार के आदेश को अव्यवहारिक बताया है. यूपी के कई जिलों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. शिक्षकों से साथ भारतीय जनता पार्टी के विधायक, सांसद भी सीएम योगी के इस मामले को लेकर पत्र लिखा था और इसपर अपना विरोध जताया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT