UP चुनाव 2022: पीलीभीत में इस दिन होगी वोटिंग, विस्तार से जानिए यहां की सियासी तस्वीर
चुनाव आयोग (Election Commission) ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जाहिर…
ADVERTISEMENT
चुनाव आयोग (Election Commission) ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जाहिर सी बात है पीलीभीत वासियों को यह जानने की उत्सुकता जरूर होगी कि जिले में वोटिंग कब होगी? आपकी जिज्ञासा को दूर करते हुए बताते हैं पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर और बीसलपुर में चौथे चरण में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
गौरतलब है कि यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
पीलीभीत जिले की प्रोफाइल पर एक नजर डालिए-
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सियासी कारणों से पीलीभीत जिला पिछले कई सालों से बीजेपी के लिए अहम रहा है. पीलीभीत जिला बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का कई वर्षो तक चुनावी क्षेत्र रहा है. वह यहां से 6 बार सांसद रह चुकी हैं. फिलहाल, पीलीभीत से मेनका गांधी के बेटे व बीजेपी के युवा नेता वरुण गांधी सांसद हैं. ऐसे में वरुण और मेनका गांधी पर दवाब रहेगा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा सीट जितवाने में मदद करें.
आइए पीलीभीत जिले की प्रोफाइल पर एक नजर डालते हैं.
ADVERTISEMENT
पीलीभीत उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य के उत्तरी भाग में बसा एक जिला है. पीलीभीत जिले की सीमा नेपाल के काफी करीब है. पीलीभीत जिले का अधिकांश भाग घने जंगलों से घिरा हुआ है. टाइगर रिजर्व और चूका बीच यहां के प्रमुख पर्यटक स्थल हैं. पीलीभीत जिला बांसुरी उत्पादन के लिए भी पूरे देश में मशहूर है.
-
2017 के विधानसभा चुनावों में एक तरफा प्रदर्शन करते हुए बीजेपी ने पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र की 4 में से 4 विधानसभा सीटों पर अपना कब्जा जमाया था.
ADVERTISEMENT
2012 के चुनावों में इस विधानसभा क्षेत्र में एसपी का दबदबा रहा था. इस बार एसपी ने 4 में 3 विधानसभा सीटें जीती थीं जबकि 1 सीट बीजेपी को मिली थी.
आइए विस्तार से देखते हैं कि 2012 और 2017 में पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र में क्या थी सियासी तस्वीर.
पीलीभीत
2017: इस चुनाव में पीलीभीत विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अपना झंडा फहराया था. बीजेपी के संजय सिंह गंगवार ने एसपी के रियाज अहमद को 43,356 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में एसपी के रियाज अहमद ने बीएसपी के संजय सिंह गंगवार को 4,235 वोटों से हराया था.
बरखेड़ा
2017: इस चुनाव में बीजेपी के किशन लाल राजपूत ने एसपी के हेमराज वर्मा को 57,930 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में एसपी के हेमराज वर्मा की जीत हुई थी. उन्होंने बीजेपी के जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद को 30,374 वोटों से हराया था.
पूरनपुर
2017: इस चुनाव में बीजेपी के बाबू राम पासवान ने एसपी के पीतराम को 39,242 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में एसपी के पीतराम ने बीजेपी के बाबू राम को 30,838 वोटों से हराया था.
बीसलपुर
2017: इस चुनाव में बीजेपी के अगयश राम सरन वर्मा ने कांग्रेस के अनीश अहमद खान उर्फ फूल बाबू को 40,996 वोटों से हराया था.
2012: इस चुनाव में अगयश राम सरन वर्मा ने कांग्रेस के अनीश अहमद खान उर्फ फूल बाबू को 56,071 वोटों से हराया था.
कब शुरू होगी मझौला चीनी मिल?
पीलीभीत जिले की मझौला चीनी मिल पिछले करीब 11 सालों से बंद पड़ी है. हर चुनाव में तमाम पार्टियां सत्ता में आने के बाद इसे दोबारा शुरू कराने का वादा करती हैं. मायावती के शासनकाल में बंद हुई इस चीनी मिल को ना ही एसपी और ना ही बीजेपी की सरकार ने शुरू करवाया. आगामी विधानसभा चुनाव में भी यह चीनी मिल फिर से मुद्दा बनेगी, लेकिन क्या कोई सरकार इसे शुरू करवा पाएगी, ये बड़ा सवाल है.
सिमटता जा रहा बांसुरी उद्योग
पीलीभीत की बांसुरियां पूरे देश में मशहूर हैं. बांसुरियों का लगभग 80% कारोबार पीलीभीत से होता है. लेकिन अफसोस की बात यह है कि यह उद्योग पीलीभीत में अब एक गली में रहकर सिमट गया है. वहीं, योगी सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ में पीलीभीत के बांसुरी उद्योग को शामिल किया है. अब इस योजना के तहत बांसुरी उद्योग को कितना फायदा है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
टाइगर रिजर्व और चूका बीच के और प्रचार-प्रसार की जरूरत
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीलीभीत में टाइगर रिजर्व, चूका बीच और शारदा डेम जैसी जगहों का सही ढंग से प्रचार-प्रसार नहीं होता है. यही कारण है कि यहां पर पर्यटक बड़ी तादाद में नहीं आते हैं. वे मानते हैं कि इन जगहों का अगर सही तरीके से प्रचार हो तो जिले में पर्यटकों की तादाद बढ़ेगी.
इनपुट: सौरभ पांडेय
UP चुनाव 2022: आगरा में इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानिए सभी विधानसभा सीटों का हाल
ADVERTISEMENT