UP पुलिस ने मेटा के साथ मिल सात दिन में बचा ली 7 की जान, कैसे बन गए ‘देवदूत’, यहां जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: सोशल मीडिया अब हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. हम हर रोज घंटों सोशल मीडिया जैसे, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर बिताते हैं. सोशल मीडिया पर लोग मिलकर किसी जरूरतमंद की मदद करते, गलत के खिलाफ आवाज उठाते और सही का साथ देते अक्सर नजर आते हैं. वहीं सोशल मीडिया के जरिए यूपी पुलिस ने एक-दो लोगों की नहीं बल्कि पिछले सात दिनों में 7 लोगों की जान बचाई है. यूपी पुलिस ने मेटा के साथ मिलकर उन्हें दूसरी जिंदगी दी है.

देवदूत बनी यूपी पुलिस

बता दें कि यूपी पुलिस के डिजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस सोशल मीडिया सेन्टर को जनशिकायतों को तुरंत हल करने और जनता की अधिक से अधिक मदद करने हेतु निर्देश दिया है. इसके बाद प्रदेश के पुलिस काफी एक्टिव मोड में काम कर रही है. वहीं यूपी पुलिस एवं मेटा कंपनी के बीत हुए तकनीकी करार के बाद यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में कम्पनी द्वारा पुलिस को अलर्ट मेल भेजकर सूचित किया जाता है. कंपनी के मेल के बाद यूपी पुलिस एक्टिव हो जाती है. वहीं पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने सात लोगों को आत्महत्या करने से रोका है.

मेटा के साथ मिलकर यूपी पुलिस बचा रही जान

गौरतलब है कि पिछले 21 फरवरी को यूपी पुलिस को जानकारी मिली थी कि देवरिया में इंटरमीडिएट के 19 वर्षीय छात्र ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट करके, बाद में उसको डिलीट कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई और लोकेशन के आधार पर छात्र के घर जाकर उसकी काउंसलिंग की गई. वहीं 21 फरवरी को ही आगरा में एक महिला ने आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट डाली. जिसके बाद मेटा कंपनी अलर्ट भेजकर पुलिस को महिला की लोकेशन बताई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की काउंसलिंग कराई. महिला का अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसके कारण वह मानसिक रूप से अनस्टेबल थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं 25 फरवरी को बिजनौर में एक 22 वर्षीय युवक ने फंदे को अपने गले में डालकर इन्स्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की. मेटा के अलर्ट के बाद पुलिस, युवक के लोकेशन पर पहुंची और उसकी जान बचाई. वहीं इसी दिन आगरा में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा इंस्टाग्रान पर आत्महत्या संबंधी वीडियो पोस्ट की. जिसमें युवक द्वारा कोई दवा की गोलियं खाते हुए देखा गया. इस वीडियो के बारे में मेटा ने पुलिस को अलर्ट भेजा जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक अलग ही सच्चाई का पता चला. युवक सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए विटामिन की गोलियां खा कर आत्महत्या का ढोंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया था. वहीं पुलिस ने युवक काउंसलिंग के उपरांत उक्त युवक द्वारा भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT