लेटेस्ट न्यूज़

अमरोहा में यूपी पुलिस परीक्षा के बाद कोचिंग संचालक ललित पाठक को क्यों किया गया अरेस्ट? 

बीएस आर्य

पेपर लीक होने का दावा करने वाले अमरोहा के ललित पाठक नामक कोचिंग संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कोचिंग संचालक ललित पेपर लीक होने की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर अफवाह फैलानों वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. दरअसल, 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर यह दावा लगातार किया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. पेपर लीक हुआ था या नहीं इसकी जांच का आदेश दे दिया गया है. मगर इस बीच पेपर लीक होने का दावा करने वाले अमरोहा के ललित पाठक नामक कोचिंग संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि कोचिंग संचालक ललित पेपर लीक होने की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था.

यह भी पढ़ें...